Search

Loading

Friday, January 14, 2011

मोहनबाड़ी में नए मंदिर का शिलान्यास ३१ जनवरी को

मोहनबाड़ी में नए मंदिर का शिलान्यास ३१ जनवरी की सुबह होने जा रहा है. यह नया मंदिर अत्यंत विशाल एवं भव्य बनवाने की योजना है. इस नवीन मंदिर के लिए सामान्य जन साधारण में विशेष उत्साह का वातावरण है. खरतर गच्छ संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कुशल चंद जी सुराना मंदिर निर्माण समिति के संयोजक हैं एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विमल चंद जी सुराना सह संयोजक होंगे. कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष, संघ मंत्री एवं कोषाध्यक्ष मंदिर निर्माण समिति में पदेन सदस्य होंगे. इसके अलावा इस समिति में १० और सदस्य भी होंगे.

इस प्रस्तावित मंदिर का शिलान्यास  कार्यक्रम प्रातः ८ बजे से रहेगा एवं ९ शिलाओं के ९ लाभार्थी होंगे. बंगालुरू से श्री सुरेन्द्र गुरूजी विधि विधान हेतु पधारेंगे. स्थानीय विधि कारक गण भी उनके साथ होंगे.

विभिन्न कालोनियों से सुबह सात बजे निःशुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी. जोहरी बाज़ार से भी बसों की व्यवस्था की गई है. इन्ही बसों से वापसी की भी व्यवस्था रहेगी. उस दिन सुबह की नवकारसी का लाभ श्री त्रिलोक चंद जी सिंघी परिवार ने लिया है.

शिलान्यास के पश्चात् समता मूर्ति प्रवर्तिनी  स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की समाधी का द्वारोद्घाटन भी होगा. इस समाधी मंदिर का अभी सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है.

यह सम्पूर्ण कार्यक्रम पूज्य मणिप्रभा श्री जी निर्मला श्री जी महाराज आदि की निश्रा में संपन्न होगा.  समारोह कार्यक्रम के संयोजक संघ के सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेंद्र जी भंसाली एवं सह संयोजक श्री प्रवीण जी लोढा होंगे.
ज्योति कोठारी  

allvoices

No comments: