Search

Loading

Monday, September 27, 2010

प्.पू. जयानंद मुनि की पंचम पुण्य तिथि

    
Idol of Jayanand Muni at Mohanbadi

Siddhachakra Mahapujan

Sadhvi Mandal at Mohanbadi

A Hungarian tourist at Mohanbadi 
at the time of event
प्.पू. जयानंद मुनि की पंचम पुण्य तिथि आज मोहनबाड़ी, गलता रोड, जयपुर में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर प्. पू. साध्वी श्री विद्युत् प्रभा श्री जी, हेमप्रज्ञा श्री जी, संयम निधि श्री जी आदि साध्वी मंडल श्रावक श्राविकाओं के साथ प्रातः ६ बजे शिवजी राम भवन से विहार कर मोहनबाड़ी  पहुंची. वहां पर सर्व प्रथम भक्तामर स्तोत्र व गुरु इकतिसा का पाठ किया गया. फिर नाश्ते के बाद सिद्धचक्र महापूजन प्रारंभ हुआ.  विधि कारक प्रेम चाँद श्रीश्रीमाल ने विधि पूर्वक महापूजन संपन्न करवाया. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मानक चाँद गोलेछा, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार छाजेड, संघ मंत्री श्री ज्योति कुमार कोठारी, कोषाध्यक्ष श्री मोहन लाल डागा, मंदिर दादाबाड़ी मंत्री श्री पदम् चाँद गोलेछा, सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेंद्र कुमार भंसाली आदि पदाधिकारियों के साथ ही श्री कुशल चंद सुराना, श्री विमल चंद सुराना आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्य क्रम में भाग लिया.

इस अवसर पर जयानंद भक्ति मंडल के भक्तों ने भी भक्ति का रंग जमाया. श्री धीरज कुमार अतुल कुमार पारख की और से   प्.पू. जयानंद मुनि की तस्वीर लोगों को भेट की गई. पाली के भंसाली परिवार ने पूजा करवाने का लाभ लिया.


कार्यक्रम के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया.



allvoices

No comments: